जगदलपुर–ताले के अंदर..यानि सुरक्षा...आमतौर पर हम अपनी अजीज चीजों को इसी तरह रखते है...लेकिन अगर बात कर्मचारियों की हो ..तो चौंकना लाजमी है...
जगदलपुर–ताले के अंदर..यानि सुरक्षा...आमतौर पर हम अपनी अजीज चीजों को इसी तरह रखते है...लेकिन अगर बात कर्मचारियों की हो ..तो चौंकना लाजमी है...जी हां जगदलपुर आरटीओ में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला,जिसमें कार्यालय के सभी कर्मचारी अंदर थे
एक महिला कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाते हुए दिख रहीं है...यूं तो कार्यालय खुलने व बंद होने का समय तय है...लेकिन यहां के कर्मचारी अक्सर खुद को सुरक्षित रखने के लिए बाहर से ताला लगवा लेते है...जब हमारी टीम ने इस अजीब रिवाज को जानने की कोशिश की तो पता चला जिन लोगों के लिए प्रशासन ने ये दफ्तर खोला है...जिनकी समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है...उन्हीं से बचने के लिए ,गेट पर अक्सर ताला जड़ दिया जाता है...और बाहर से आए लोग खुद को ठगा सा महसूस करते है...
मामला अजीब था तो इसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट यानि कलेक्टर महोदय को दी गई जिसमें इनकी एक अलग ही राय सामने आई...बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि शायद दलालों के कारण ऐसा किया जाता हो...हालांकि आपके माध्यम से जानकारी मिली है तो हम जांच जरुर करवाएंगें...
बहरहाल..ताले से कर्मचारियों को बचाया जा रहा है...या दूर-दराज से आए आमजन को..ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा..।
No comments