Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–होश में लाने...निकाली रैली जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा वादा पूरा न होने पर होगी भूख हड़ताल

जगदलपुर-स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी अगर संघर्ष करना पड़ें तो शायद इसे विकास नहीं कहेगें...और यदि लंबे समय से सिर्फ उम्मीदों का घूट पिलाया...

जगदलपुर-स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी अगर संघर्ष करना पड़ें तो शायद इसे विकास नहीं कहेगें...और यदि लंबे समय से सिर्फ उम्मीदों का घूट पिलाया जाएं तो नाराजगी लाजमी है...ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला बस्तर में...जहां एनएमडीसी ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सपने को अभी तक ठंडे बस्ते में डाले रखा है...वहीं इस सपने को साकार देखने का धैर्य जनता खोती जा रही है...यहीं वजह ही कि भाजपा नगरनार मंडल ने एक जन आक्रोश पदयात्रा निकाल ी ये यात्रा नगरनार के कोपागुड़ा अस्पताल के अधिग्रहण की गई भूमि स्थल से 8 किलोमीटर तक निकाली गई...जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल होते गए.....रैली में शामिल पूर्व विधायक संतोष बाफना से जब बात की गई तो....उन्होंने अपने वक्तव्य में लोगों का दर्द,जरुरत और आक्रोश व्यक्त किया.. संतोष बाफना ने कहा कि सिर्फ एक वादा नहीं है जिसे एनएमडीसी ने पूरा ना किया हो...बल्कि बुनियादी सुविधाएं शिक्षा और खेल जैसे अनेक वादे है जिन्हें निभाया नहीं गया है। रैली में शामिल लोग अपनी बात एनएमडीसी अधिकारियों के सामने रखेगें...और उन्हें ज्ञापन देगें...और इसके बाद भी अगर स्वीकृति नहीं मिली तो भूख हड़ताल जैसा कदम उठाएंगें।

No comments

//