जगलदपुर- इंसान कितना ही पढ़ा-लिखा...और सम्माननीय पद पर काबिज हो...शराब के नशे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता...जब नशा अपने आगोश में लेता है त...
जगलदपुर- इंसान कितना ही पढ़ा-लिखा...और सम्माननीय पद पर काबिज हो...शराब के नशे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता...जब नशा अपने आगोश में लेता है तो अच्छे-अच्छे डगमगा जाते है...ऐसी ही वानिगी देखने को मिली आसना क्षेत्र के पास ...जहां शराब के नशे में धुत बीएमओ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई...हादसा इतना जोरदार था...या ये कहें कि नशा इतना ज्यादा था कि कार अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी...
बीएमओ डॉक्टर राधेश्याम भंवर रात में जब बकावंड से जगदलपुर लौट रहें थे...तब ये हादसा हुआ...गनिमत रहीं कि उनकी जान बच गई...घायल बीएमओ का जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज चल रहा था...इसके बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया...मीडिया जब इस घटना को कवर करने पहुंची तो मीडिया के साथ अस्पताल प्रबंधन ने अभद्र व्यवहार किया जिसे अप्रत्यक्ष तौर पर अधीक्षक ने स्वीकार भी किया है...हालांकि कैमरे में कैद तस्वीरें सच जाहिर करने में कामयाब हो गई कि, बीएमओ साहब उस दौरान भी नशे में थे....इस संबंध में जब महारानी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद से फोन पर बात की गई तो...वो भी मामले में पर्दा डालते हुए नजर आए है...साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में एमएलसी होती है... मेडिकल जांच जारी है... उसके बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा..और फिलहाल बीएमो के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले गए है....लेकिन यहां बीएमओ जैसे सम्माननीय पद की गरिमा ना रखते हुए डॉ.राधेश्याम ने अपनी छवि पर प्रश्नचिन्ह लगा लिया है...अब देखना ये होगा कि इस घटना के बाद उन पर क्या कार्रवाई की जाएगी।
No comments