Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–जिंदगी पर भारी पड़ा छोटा सा लोभ खुदाई के दौरान गई 3 लोगों की जान

रायपुर-छग की राजधानी से लगे सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान हादसा हो गया...और इस हादसे में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई...शुरुआती...


रायपुर-छग की राजधानी से लगे सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान हादसा हो गया...और इस हादसे में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई...शुरुआती जानकारी के अनुसार मौके पर 5 लोग इस हादसे की चपेट में आए थे...जिसमें से एक नाबालिक बुरी तरह घायल हो गया है वहीं एक अन्य को भी चोटें आई है


जिनका उपचार किया जा रहा है...वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कारणों का पता लगाने में जुटी है...घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि गरीब तपके को लोग राखड़ की खुदाई करके कोयला निकालते है...जिसका उपयोग सिगड़ी जलाने में किया जाता है...इस छोटे से लालच ने ही 3 लोगों की जिंदगी ले ली..वहीं इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दुख जाहिर किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि घायलों का उपचार करने में जरुरी सहायता कि जाएं।

No comments

//