Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–एक बार फिर छग में ईडी की छापेमारी कई ठिकानों पर जारी है कार्रवाई...करीब 20 टीमें ने अलग अलग ठिकानों पर दी दबिश...डराने के लिए की जा रहीं ये कार्रवाई-भूपेश बघेल

  रायपुर – आज की सुबह की शुरुआत फिर ईडी के छापों से हुई...ये कार्रवाई छग में कई स्थानों पर एक साथ चल रही है...जिसमें रायपुर में आईएएस पी. अं...

 

रायपुर – आज की सुबह की शुरुआत फिर ईडी के छापों से हुई...ये कार्रवाई छग में कई स्थानों पर एक साथ चल रही है...जिसमें रायपुर में आईएएस पी. अंबलग्न के निवास पर भी छापा मारा गया....सीआरपीएफ जवानों के साथ अधिकारियों की टीम निवास पर मौजूद है...वहीं पटेल ट्रांसपोर्टर्स के रायपुर और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी...इसके अलावा महासमुंद में एक नेता के यहां भी छापेमारी की जानकारी मिली है... दुर्ग, भिलाई में भी कई कारोबारियों, अफसरों और राजनीति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। 

बताया जा रहा कि ईडी की 20 टीम अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है...वर्तमान में अंबलगन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव हैं, इससे पूर्व वे खनिज विभाग में सचिव रह चुके हैं.... IAS पी. अंबलग्न के अलावा स्वतंत्र जैन , विपुल पटेल ट्रांसपोर्टर के यहां कार्रवाई चल रहीं है... 


होटलों में रूकी हुई थी टीम, सुबह मारा छापा

ईडी की टीम ने अशोका टावर ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों में साथ ही शहर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है... बताया जा रहा है कि ईडी की 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में ही होटलों में रुकी हुई थी, और सुबह से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी....

वजह टटोलने की कोशिश....

 आईएएस पी अंबलगन अभी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव हैं.. इससे पूर्व वे खनिज विभाग में सचिव रह चुके हैं... आज की कार्रवाई को पूर्व में पड़े छापों से जोड़कर देखा जा रहा है..जो कि कोयला स्कैम से जुड़े थी...छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबारियों के यहां छापेमारी हुई थी... दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है...जिससे काफी समय तक राजनीति के गलियारों में सरगर्मियां तेज रहीं...

इस पूरे मामले में सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है..उन्होंने कहा कि जहां जहां चुनाव होते है...वहां ये कार्रवाई होने लगती है... ईडी और आईटी के माध्यम से अधिकारियों,कर्मचारियों,व्यापारियों को डराने का काम किया जा रहा है...क्योंकि बीजेपी यहां लड़ रहीं पा रहीं है तो इस हथियार का इस्तेमाल कर रहीं है...केवल परेशान करने के लिहाज से..

फिलहाल देखना ये होगा कि ...इन कार्रवाई से क्या निकलकर आता है।

No comments

//