जगदलपुर -कल देश का आम बजट पेश होना है...हर साल इस आम बजट से देश के मध्यम वर्ग को खास उम्मीदें होती है...हालांकि हर तरह की उम्मीदें तो पूरी...
जगदलपुर -कल देश का आम बजट पेश होना है...हर साल इस आम बजट से देश के मध्यम वर्ग को खास उम्मीदें होती है...हालांकि हर तरह की उम्मीदें तो पूरी नहीं हो पाती ...लेकिन कहते है ना आशा से तो आसमान टिका है...इसी आशा और उम्मीद के ताम-झाम को जानने जगदलपुर के लोगों के बीच पहुंची बस्तर डायरी की टीम...और हमने हर वर्ग की टोह जानने की कोशिश की वो सरकार से क्या आपेक्षा रखते है....सबसे पहले चलते है व्यापारी वर्ग के पास ..जिन्हें खुद का व्यवसाय होने का सुकून तो है..लेकिन तरह तरह के टैक्स परेशान करते है...साथ ही परेशान करती है बुढ़ापे में गुजारे की टेंशन...इसीलिए इस पर व्यापारी वर्ग पेंशन की मांग कर रहा है...
वहीं युवाओं का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है...युवा चाहते है कि सरकार अगर सभी को नौकरी नहीं दे सकती तो ...आत्मनिर्भर होने के लिए वित्तीय रुप से सहायता करें...इस पर जानिए युवाओं के विचार..
अब बात उस वर्ग की जिसे हर घर में वित्त मंत्री और गृहमंत्री का दर्जा दिया जाता है...जी हां हम बात कर रहें है महिलाओं की...महिलाओं का सीधा सरोकार आटे-दाल के भाव से होता है...घर की जरुरतें...कम पैसों में कैसे की जाएं ...और बचत भी हो जाएं...इसके लिए पूरा दरोमदार महिलाओं पर ही होता है...हालांकि ये 21वीं सदीं की महिलाएं है...जो रसोई से बाहर की सोच भी रखती है...तो क्या है..आज की नारी की बजट से उम्मीदें...खुद ही सुन लीजिए...
No comments