नारायणपुर-पिछले दिनों भड़की धर्मांतरण की आग अभी ठीक से शांत भी नहीं हो पाई थी , की आरोपियों पर रासुका लगाने की कार्रवाई ने एक बार फिर इस म...
नारायणपुर-पिछले दिनों भड़की धर्मांतरण की आग अभी ठीक से शांत भी नहीं हो पाई थी , की आरोपियों पर रासुका लगाने की कार्रवाई ने एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है...आपको बता दें कि इस घटना में अब तक करीब 46 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है...मतलब अब इन आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी...लेकिन रासुका लगने के बाद छग में सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है।...छग में 31 जिलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की अधिसूचना पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है....पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रासुका को लोकतंत्र विरोधी कानून बताया है...ऐसी भी खबरें आ रहीं है कि बीजेपी इसे लेकर एक रैली करने वाली है....
वहीं केदार कश्यप ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी...केदार कश्यप ने प्रेसवार्ता के जरिए कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है...और कहा की कांग्रेस के विधायक और सांसद लगातार मिशनरी वालों को भरोसा देने का काम करते है....कांग्रेस की सरकार ने राज्य की जनता के साथ खिलवाड़ किया है...ग्रामीण परेशान है...रो रहें है...बिलख रहें है...लेकिन सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा देने का काम कर रहीं है...ना कि रोकने का...अगर सरकार के पास सूची है तो वो उसे जारी क्यों नहीं करती ...लोगों कि समस्या सुनने की बजाय रासुका लगाया जा रहा है।
ये तो हो गई विपक्ष की दलीलें...लेकिन इस पर सत्ता पक्ष भी कहा चुप रहने वाला था...सीएम भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा भी तो इसे लागू करती रही है...ये केंद्र सरकार का कानून है..केंद्र में भाजपा की ही सरकार है,वहां कहकर भाजपा नेता इसे खत्म करा दें...सीएम ने कहा कि धर्मांतरण का विषय केवल एक राज्य में नहीं है,सभी राज्यों में है.. केंद्र से कानून लाएं उनको कौन रोक रहा है... बीजेपी बस भ्रम फैलाने का काम कर रहीं है।
No comments