फाइल फोटो जगदलपुर–बीजापुर-छग-तेलंगाना राज्य की सीमा ऐसे क्षेत्र है जहां नक्सलियां गतिविधियां होती रहती है...बीते दिन भी एक घटना सामने आई ज...
 |
फाइल फोटो
|
जगदलपुर–बीजापुर-छग-तेलंगाना राज्य की सीमा ऐसे क्षेत्र है जहां नक्सलियां गतिविधियां होती रहती है...बीते दिन भी एक घटना सामने आई जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टुकड़ी हेलीकॉप्टर के माध्यम से जब फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस भेजी जा रहीं थी ...पार्टी के हेलीकॉप्टर से उतरते समय नक्सलियों से फायरिंग शुरु कर दी ...जिस पर कोबरा बटालियन ने भी जबाबी फायरिंग की..जिससे नक्सली वहां से भाग निकले...हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है....सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है...इस मामले की सूचना आईजी कार्यालय की ओर से पत्र जारी करके दी गई है.. |
जारी पत्र
|
वहीं इस घटना के बाद नक्सलियों की तरफ से भी एक पर्चा जारी किया गया है ...जिसमें पुलिस पर हवाई बमबारी के आरोप लगाएं है....नक्सलियों का कहना है कि बमबारी का ये सिलसिला पिछले एक महिने से चल रहा है...केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान –माओवादियों को जड़ से मिटाएंगें...के बाद ये गतिविधियां तेज हो गई है...जिस पर नक्सलियों ने जन आंदोलन की चेतावनी दी है। |
नक्सलियों द्वारा जारी पर्चा
|
बहरहाल इन घटनाओं का सबसे ज्यादा असर ग्रामीणों पर पड़ रहा है...जो अपने खेत में काम करने नहीं जा पा रहें...और उनमें डर का माहौल बना हुआ है।
No comments