नक्सलियों द्वारा जारी किया गया पर्चा सुकमा–हवाई हमले मामले को लेकर नक्सलियों में आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है...नक्सलियों ने एक बार फिर पर...
![]() |
नक्सलियों द्वारा जारी किया गया पर्चा |
पर्चे की माने तो 11 जनवरी को ये हमले हुई ..हालांकि ये पहली बार नहीं था...साल 2021 से 2023 के बीच भी 3 बार ये हमले किए गए...जिसमें छग और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का अनुमान है...हालांकि हमने अपने चैनल के माध्यम से पहले भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था...जिसमें पुलिस प्रशासन का पक्ष भी शामिल था...हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया था....
लेकिन इन तस्वीरों के बाद जरुरी हो जाता है कि एक बार फिर पुलिस प्रशासन का पक्ष जाना जाएं...क्योंकि इन हमलों का सबसे ज्यादा असर मासूम ग्रामीणों पर हो रहा है जो सुकून से ना तो खेत में काम कर पा रहें है....और ना अपने घरों से निकल पा रहें है।
No comments