Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–सुकमा में हवाई हमले के मिले साक्ष्य नक्सलियों ने जारी की तस्वीरें हवाई हमले में महिला नक्सली की मौत पुलिस प्रशासन के बयान का इंतजार

  नक्सलियों द्वारा जारी किया गया पर्चा सुकमा–हवाई हमले मामले को लेकर नक्सलियों में आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है...नक्सलियों ने एक बार फिर पर...

 

नक्सलियों द्वारा जारी किया गया पर्चा

सुकमा–हवाई हमले मामले को लेकर नक्सलियों में आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है...नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी कर पुलिस प्रशासन पर हमले के आरोप लगाएं है...जिसमें नक्सलियों ने जिक्र किया है कि दक्षिण बस्तर के सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों से हवाई हमले किए जा रहें है...जिसमें एक महिला नक्सली भी शिकार हुई है.....नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्योरो के प्रवक्ता समता की तरफ कुछ तस्वीरें भी जारी कि गई है जिसमें हवाई हमले के अवशेष साफ नजर आ रहें है...साथ ही महिला नक्सली की बॉडी भी दिखाई दे रहीं है...


पर्चे की माने तो 11 जनवरी को ये हमले हुई ..हालांकि ये पहली बार नहीं था...साल 2021 से 2023 के बीच भी 3 बार ये हमले किए गए...जिसमें छग और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का अनुमान है...हालांकि हमने अपने चैनल के माध्यम से पहले भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था...जिसमें पुलिस प्रशासन का पक्ष भी शामिल था...हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया था....


लेकिन इन तस्वीरों के बाद जरुरी हो जाता है कि एक बार फिर पुलिस प्रशासन का पक्ष जाना जाएं...क्योंकि इन हमलों का सबसे ज्यादा असर मासूम ग्रामीणों पर हो रहा है जो सुकून से ना तो खेत में काम कर पा रहें है....और ना अपने घरों से निकल पा रहें है।

No comments

//