Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–कुपोषण कम करने वाली महिला कार्यकर्ताओं का शोषण..सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप..अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता..

  जगदलपुर-महिलाओं को अपने हक के लिए घर से लेकर बाहर तक संघर्ष करना पड़ता है...इसकी वानिगी जगदलपुर की सड़कों में देखने को मिली है...जहां हजार...

 




जगदलपुर-महिलाओं को अपने हक के लिए घर से लेकर बाहर तक संघर्ष करना पड़ता है...इसकी वानिगी जगदलपुर की सड़कों में देखने को मिली है...जहां हजारों आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपना दुख भी जाहिर किया है ...और सरकार ने जो वादें किए थे...उन्हें फिर से याद दिलाने का प्रयास भी ..कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप है कि भूपेश सरकार, 4 साल पहले किए वादों को निभाने में असफल रहीं है...इन 4 सालों में सरकार ने ना तो उनकी पीड़ा को समझा ना ही निराकरण करने के कोई ठोस कदम उठाएं...हालांकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समय समय पर रोष व्यक्त करती आई है...और अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है इसीलिए 23 जनवरी से पूरे बस्तर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है...6 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली गई इस एकदिवसीय रैली में उनकी सबसे अहम मांग कलेक्टर दर पर निश्चित किए गए मानदेय को देने की है...दूर –दूर से आई हजारों महिलाएं अपने साथ छोटे- छोटे बच्चे भी लाई है...लेकिन सरकार को इन मांओं का दर्द भी नहीं दिखाई दे रहा है....परेशान महिलाओं का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो इसका खामियाजा आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा...

No comments

//