जगदलपुर- बस्तर संभाग में पिछले दिनों हुई बीजेपी नेताओं की हत्याओं के मामले में बीजेपी में काफी आक्रोश है..सिलसिलेवार हुई इन हत्याओं को बीज...
जगदलपुर- बस्तर संभाग में पिछले दिनों हुई बीजेपी नेताओं की हत्याओं के मामले में बीजेपी में काफी आक्रोश है..सिलसिलेवार हुई इन हत्याओं को बीजेपी काफी गंभीरता से ले रहीं है...इसीलिए पूरे छग में विरोध देखने को मिल रहा है...आज जगदलपुर में आईजी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया...इस प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,स्थानीय नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए
इस दौरान अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यहां कानून व्यवस्था चौपट हो गई है...सरकार हाथ पर हाथ रखें बैठी है...2003 से पहले की स्थिति आ गई है...सरकार षड़यंत्र करके हत्या करवाने का काम कर रहीं है...हालांकि पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल ने एनआईए जांच की बात कहीं थी...इस पर अरुण साव ने कहां की क्या भूपेश बघेल को अब एनआईए पर भरोसा हो गया है....
इस दौरान अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और टीएस सिंहदेव के बयान को याद दिलाया कि ...सिंहदेव ने खुद स्वीकार किया है कि वो घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं कर पाएं...कांग्रेस सरकार को तो जनता ने माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने जनता के साथ धोखा किया है...झूठ बोलकर वोट मांगे है।
No comments