जगदलपुर-अपने दो दिन के प्रवास पर छग के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव जगदलपुर में है...जहां लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ वो कई ...
जगदलपुर-अपने दो दिन के प्रवास पर छग के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव जगदलपुर में है...जहां लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ वो कई जरुरी कार्यों को अंजाम तो दे ही रहें है...साथ ही छग ही नहीं देश के अलग अलग विषयों पर अपनी बात भी रख रहें है...हमारे संवाददाता के सवालों पर क्या जवाब मिलें...आइए जानते है....दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के कार्यालय में कल से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रहीं है...इस संबंध में उन्होंने कहा कि इन छापों की सीधी वजह वो डॉक्यूमेंट्री है जो पीएम पर बनाई गई थी..हालांकि फिर इसे बैन कर दिया गया था...लेकिन इससे ये साफ होता है कि आलोचना स्वीकार नहीं की जा रहीं....अगर तथ्य़ गलत है तो कानून का दरवाजा खुला है...
वहीं इस मामले में देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही है...कल छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले पर अपने विचार रखें...उन्होंने कहा कि जिस BBC के लिए कभी प्रधानमंत्री जी स्वयं कहते थे कि जो BBC कह दे उसे सत्य मानो, आज उस पर इनकम टैक्स का छापा डालकर आवाज दबाना चाह रहे हैं..
No comments