Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–भाड़े की शिक्षिका के भरोसे बच्चों का भविष्य...सरकारी शिक्षक का कमाल,कार्यभार कम करने का अलग तरीका

  बलौदाबाजार-शिक्षा के क्षेत्र में छग नए आयाम गढ़ रहा है...फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते बच्चे आपको सीएम के कार्यक्रम या विज्ञापनों में देखने को...

 

बलौदाबाजार-शिक्षा के क्षेत्र में छग नए आयाम गढ़ रहा है...फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते बच्चे आपको सीएम के कार्यक्रम या विज्ञापनों में देखने को मिल जाएंगें...लेकिन बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं कसडोल विकासखंड के वनांचल क्षेत्र का एक शिक्षक इन शिक्षा के क्षेत्र में पलीता लगाने में जुटा हुआ है...कैसे..हम विस्तार से बताते है...


कसडोल के आदर्श प्राथमिक शाला देवरुंग में समीर कुमार मिश्रा प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है...वो पिछले 7 साल से इस स्कूल में अप्रत्यक्ष रुप से अपनी सेवाएं दे रहें है...अप्रत्यक्ष इसीलिए क्योंकि प्रधान पाठक यदा-कदा ही स्कूल आते है..लेकिन उनकी अनुपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो ..इसके लिए उन्होंने बकायदा किराए पर एक शिक्षिका रुपाली सोनी को रखा है..जो बच्चों को उनके ना होने (मतलब 7 माह से लगातार ) पर अध्यापन की सारी जिम्मेदारी संभालती है.... रुपाली से जब इस बारे में बात हुई तो उसने बिना किसी तनाव के सच को सामने रख दिया...और ये भी बताया कि प्रधान पाठक ने उसे हर माह 6 हजार रुपए देने की बात कहीं थी...लेकिन उसमें भी बेईमानी करते हुए सिर्फ 4 हजार दिए जा रहें है...कमाल की बात है बीते सात महिनों से किसी अधिकारी को इस धांधली की खबर ही नहीं..स्कूल में ना कोई औचक निरीक्षण किया गया...ना ही किसी ने टोह ली....जाहिर है इससे शिक्षा विभाग की लापरवाही साबित होती है..लेकिन मीडिया से होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दें...हमने ऐसा किया भी...विकास खंड शिक्षा अधिकारी राधे जायसवाल को जब सारी बात बताई गई तो उन्होंने कहां कि हमें भी शिकायत मिली है, लेकिन उनके द्वारा शिक्षक को सिर्फ चेतवानी दी है अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ...इससे तो ऐसा लगता है कि पूरे कुएं में ही भांग घुली है...हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने जल्द ही जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है


No comments

//