Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–दनादन फायरिंग पर “बहुत खूब” की शाबाशी....अब होगी पुलिस कार्रवाई

           जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह जांजगीर चांपा- कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष के बेटे की शादी में दनादन फायरिंग......

 

         जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह

जांजगीर चांपा- कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष के बेटे की शादी में दनादन फायरिंग...हालांकि ये वो फायरिंग नहीं जिसमें किसी को टारगेट किया जाता है...लेकिन हादसा तो इससे भी हो सकता था ...लेकिन जब छग में सत्ता कांग्रेस की हो तो...छोटे से छोटा नेता बाहुवली बन जाता है...और इसी की वानिगी रविवार उपाध्यक्ष के गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह में देखने को मिली....


समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, साथ ही बीजेपी और कांग्रेस नेता भी शामिल हुए थे...और इसी दौरान ये हर्ष फायरिंग की गई...सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे और वधू से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की...जैसे ही आसमान में एक गोली छोड़ी जाती वैसे ही..वाह...बहुत खूब कहकर हौंसला बढ़ाया जा रहा था...इस हर्ष फायरिंग में हर्ष की बात ये रहीं कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ...लेकिन पुलिस कार्रवाई तो बनती है...लिहाजा इस मामले की जानकारी एसपी विजय अग्रवाल को दी गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है..आपको बता दें कि हर्ष फायरिंग में सजा का प्रावधान है...चाहे किसी की मौत हुई हो या ना हुई हो।

No comments

//