Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–हम हिन्दू नहीं है-कवासी लखमा...खुद को हिन्दुओं से अलग,आदिवासी बताया..

  रायपुर – आज कल देश में सबसे बड़ा मुद्दा है हिन्दू और हिन्दुत्व से जुड़ा है....आए दिन राजनीतिक गलियारों में इनसे जुड़ी खबरें और बयान आम है....

 


रायपुर – आज कल देश में सबसे बड़ा मुद्दा है हिन्दू और हिन्दुत्व से जुड़ा है....आए दिन राजनीतिक गलियारों में इनसे जुड़ी खबरें और बयान आम है...ताजा मामला रायपुर का है ..जहां कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने अपने आप को हिन्दुओं से अलग बताया है ...अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम इस देश के मूलनिवासी आदिवासी हैं... हम आदिकाल से इस धरती पर रह रहे लोग हैं... हमारे पूजा-पाठ और विवाह का तरीका हिंदुओं से अलग है... मंत्री कवासी लखमा ने यह भी कहा, आदिवासी को वनवासी कहा जाना गलत है... अगर कोई वनवासी बोलता है तो उसे गांव में न घुसने दें...


कवासी लखमा ने रायपुर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपने विचार रखें ...और सुर्खी बन गए...इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आदिवासी अगर शादी करता है तो गांव के पुजारी से पानी डलवाते हैं... हम किसी पंडित से पूजा नहीं कराते हैं... इसलिए हम लोग हिंदू से अलग हैं... हम जंगल में रहने वाले आदिवासी हैं... बिरसा मुंडा हो, वीर नारायण सिंह हों चाहे हमारे गुंडाधुर हों इस लड़ाई में भी ये लोग अलग रखे हैं.. 

ये पूरा मामला कांकेर से शुरु हुआ ..जहां भानुप्रतापपुर में शुक्रवार को गोंडवाना समाज के पेन करसाड मांदरी और एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ था...इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे...और इसी कार्यक्रम के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, हम आदिवासी लोग हैं.. आदिवासी लोगों को भाजपा बोलती है वनवासी... हम वनवासी नहीं है.. हम यहां के रहने वाले लोग हैं, इस धरती में पैदा हुए लोग हैं... आजादी से पहले या आजादी के बाद जंगल की रक्षा आदिवासी करता रहा है..

No comments

//