जगदलपुर- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया...इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ...
जगदलपुर- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया...इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आबकारी मंत्रा कवासी लखमा भी शामिल हुए..इस दौरान आबकारी मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रस्तावित दौरे पर चुटकी लेते हुए कहां की उन्हें तो ये भी खबर नहीं थी की छग बीजेपी पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटा दिया गया....
आबकारी मंत्री ने भाजपा के संगठन की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजापुर का दौरा किया था जिसका कोई भी प्रभाव बस्तर में देखने को नहीं मिला वही कांग्रेस पार्टी ने 12 की 12 विधानसभा सीटें जीती ...इतना ही नहीं एसबीआई और एलआईसी को लेकर किए जा रहें इस धरने में मंत्री कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहां कि मोदी सरकार कुछ पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी नीति अपनाए हुए हैं... जिसके चलते देश की संपदा को नुकसान हो रहा है... पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था ...जो कि सच साबित हुआ है ..इस दौरान मंत्री ने भूपेश सरकार के कामों के कसीदें भी पढ़े और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है।
No comments