जगदलपुर- छग के आबकारी मंत्री कवासी लकमा पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है...लेकिन जगदलपुर में उनका एक अलग ही रंग देख...
जगदलपुर- छग के आबकारी मंत्री कवासी लकमा पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है...लेकिन जगदलपुर में उनका एक अलग ही रंग देखने को मिला....इस रंग में वो मंच पर थिरकते नजर आएं....मौका था ब्लास्टर डांस एकेडमी के कार्यक्रम का...जिसमें कई प्रतिभागियों ने अपने डांस का हुनर दिखाया.... इस कार्यक्रम में फेमस कोरियोग्राफर धर्मेश को गेस्ट के रुप में बुलाया गया है...लेकिन कार्यक्रम खत्म होते होते कोरियोग्राफर धर्मेश के साथ कवासी लकमा खुद को रोक नहीं पाएं...और छत्तीसगढ़ी अंदाज में जमकर ठुमके लगाते नजर आए...उनके इस अलग अंदाज ने सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी...इतना ही नहीं आबकारी मंत्री ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए खुश रहने का मंत्र भी दिया...और अपने इस अनोखे अंदाज में जे पी नड्डा के दौरे पर भी कटाक्ष करने से नहीं चूके...लेकिन बातों बातों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बेतुके कमेंट भी कर डाले...उन्होंने कहा की नड्डा अपने हिमाचल में टिक नहीं पाए...और यहां आकर बकर कर रहें है....उनने तो ये भी कह डाला कि राजनीति के लोग आते है...जाते है...लेकिन डांसर कम आते है..बहरहाल नेता तो नेता होते है...मौका कोई भी हो,वो राजनीति की भाषा नहीं भूलते।
No comments