जगदलपुर-लाइब्रेरी में युवा अपना भविष्य बनाने आते है...लेकिन जगदलपुर की लाला जगदलपुरिया सेंट्रल लाइब्रेरी में उनका वर्तमान ही सुरक्षित नहीं...
जगदलपुर-लाइब्रेरी में युवा अपना भविष्य बनाने आते है...लेकिन जगदलपुर की लाला जगदलपुरिया सेंट्रल लाइब्रेरी में उनका वर्तमान ही सुरक्षित नहीं है...आज दोपहर इस लाइब्रेरी की रेलिंग निकलकर गिर गई ..ऐसी जानकारी मिली है कि 1 छात्र को चोटें आई है...
गनिमत रहीं कि कोई बड़ा दाहसा नहीं हो पाया...क्योंकि इस लाइब्रेरी में प्रतिदिन 400 से अधिक बच्चे स्टडी करने आते है...रेलिंग गिरने से पहले, बच्चों ने कई बार इसकी शिकायत प्रबंधन से की थी...लेकिन प्रबंधन ने ये हिदायत दी की कोई भी छात्र-छात्रा रेलिंग से टिककर ना खड़ा हो। रजत देवांगन, छात्र
हमारे पास जो वीडियो है उसमें आप साफ देख सकते है कि जिस माले की रेलिंग टूटी है उसकी ऊंचाई कितनी अधिक है...अगर कोई छात्र गिरता तो बड़ा हादसा होना लाजमी था...वहीं आप ये भी देखिए कि कितनी लापरवाही से रेलिंग को लगाया गया था...महज 3 से 4 इंच की गहराई के भरोसे रेलिंग टिकी हुई थी...प्रबंधन ने इससे भी पल्ला झाड़ते हुए आरोप पीडब्ल्यूडी के पाले में डाल दिया... रिपेयरिंग करवाई गई थी जो कि पीडब्ल्यूडी ने की थी...साथ ही रहा –सहा दोष प्रबंधन ने बच्चों पर मढ़ दिया...और किसी भी बच्चे के घायल होने की बात से साफ इंकार कर दिया...जबकि हमारे संवाददाता सुमित ने प्रत्यक्षदर्शी बच्चों से फोन पर बात की ..जिसमें घायल होने की बात समाने आई है...
पवन दीक्षित ,लाइब्रेरी इंचार्ज।
बहरहाल इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने ये बात स्वीकार की है कि लाइब्रेरी की बिल्डिंग बने ज्यादा समय नहीं हुआ है...ऐसे में इस तरह की घटना चिंता का विषय है...हालांकि मुझे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है..फिलहाल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
भारती प्रधान,जिला शिक्षा अधिकारी
No comments