कुणाल चौधरी (विधायक मध्यप्रदेश) रायपुर–रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान आए नेताओं ने अपने अपने मन की बातें साझा की..केंद्र सरकार ...
![]() |
कुणाल चौधरी (विधायक मध्यप्रदेश) |
रायपुर–रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान आए नेताओं ने अपने अपने मन की बातें साझा की..केंद्र सरकार के प्रति अपना गुस्सा और आगामी चुनावों में जीत का सपना लिए सभी अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश में है..इसी दौराना मध्यप्रदेश के विधायक कुणाल चौधरी से हमारे संवाददाता सुमित ने मप्र-छग के अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की......नक्सली घटनाओं पर कुणाल चौधरी ने कहा की नक्सल बड़ी समस्या है, इसमें राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप की जरुरत नहीं है...समस्या के समाधान पर फोकस करना चाहिए...इस पर केंद्रीयकृत योजना बनना चाहिए...वहीं ईडी के छापों पर कुणाल ने कहा की देश में संवैधानिक ढांचा चरमा चुका है...इन एजेंसियों को बीजेपी के अनुरुप काम नहीं करना चाहिए...अडानी मामले पर कुछ नहीं हुआ...ये सिर्फ डराने-धमकाने का काम कर रहें है...वहीं अधिवेशन पर उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक सफल आयोजन है...राहुल गांधी ने
विश्व की सबसे लंबी पैदल यात्रा की है...आने वाले समय में इसका फायदा मिलेगा...क्योंकि वो गरीबों और हर वर्ग के लोगों के हक के लिए मिले...मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त की सरकार है...चुनाव में देखेगें...
No comments