नारायणपुर-युवा वर्ग राजनैतिक सीढ़ी चढ़ने के लिए AVBP और NSUI का हिस्सा बनता है ...और यहीं से देश की राजनीति के गुर सीखता है...लेकिन समय के...
नारायणपुर-युवा वर्ग राजनैतिक सीढ़ी चढ़ने के लिए AVBP और NSUI का हिस्सा बनता है ...और यहीं से देश की राजनीति के गुर सीखता है...लेकिन समय के साथ ये दोनों ही अपनी मर्यादा को लांघते नजर आ रहें है...बीते दिन नारायणपुर जिले के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में एक मामूली विषय में इन दोनों के बीच विवाद हो गया...विवाद इतना बढ़ गया कि एनएसयूसआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच हाथापाई और अपशब्दों का प्रय़ोग होने लगा....मामले को शांत ना होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी...वहीं पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया..बताया जा रहा है कि पूरा विवाद ज्ञापन सौंपने को लेकर हुआ था...जिसमें शुक्रवार को कोई व्यक्ति कॉलेज परिसर में घुसकर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहा था और खुद को NSUI कार्यकर्ता बता रहा था, जिसकी शिकायत छात्रों ने प्रबंधन से की इसकी जानकारी AVBP को मिली ....जिसके बाद AVBP कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे कॉलेज वहीं NSUI का कहना है कि जो व्यक्ति कॉलेज में घुसकर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहा था उससे एनएसयूआई का कोई संबंध नहीं है...हालांकि घटना के बाद भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है...
No comments