जगदलपुर- ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी..कि शहर बसा नहीं और लुटेरे आ गए...जगदलपुर के नगरनार में स्थापित हो रहें एनएमडीसी प्लांट की भी कुछ ऐ...
जगदलपुर- ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी..कि शहर बसा नहीं और लुटेरे आ गए...जगदलपुर के नगरनार में स्थापित हो रहें एनएमडीसी प्लांट की भी कुछ ऐसी ही हालत है..करीब 20 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से ये प्लांट स्थापित किया जा रहा है...लेकिन इसके चालू होने से पहले ही यहां चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं है..जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई...हालांकि अभी प्रारंभिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता ...लेकिन अनुमान है कि चोरी गए सामान की कीमत करोड़ों में है..हालांकि शरुआती धरपकड़ में कबाड़ियों से कुछ माल बरामद हुआ ,लेकिन जांच जारी है...जिसमें और भी खुलासे हो सकते है.....इन घटनाओं में चौंकाने वाली बात ये है कि प्लांट में हाई सिक्योरिटी है...चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है...इसके बाद भी चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया...इसमें कोई दो राय नहीं कि ये चोरियां बिना किसी मिली-भगत के की जा रहीं है...बहरहाल जांच जारी है...जिसमें कई लोगों के नाम सामने आ सकते है।
![]() |
पुलिस द्वारा जप्त माल |
No comments