Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–मिलीभगत की भेंट चढ़ रहा Nagarnar Nmdc Plant ...पुलिस कार्रवाई में दो कबाड़ी गिरफ्तार ...आने वाले दिनों में हो सकते है बड़े खुलासे

  जगदलपुर- हमने कल ही आपको जगदलपुर के नगरनार में स्थापित हो रहें एनएमडीसी प्लांट में चोरी की खबर से अवगत कराया था...कल से आज में पुलिस को इस...

 

जगदलपुर- हमने कल ही आपको जगदलपुर के नगरनार में स्थापित हो रहें एनएमडीसी प्लांट में चोरी की खबर से अवगत कराया था...कल से आज में पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है...जिसके तहत पुलिस को प्लांट के कैंपस से चोरी 11 टन आयरन स्ट्रक्चर कबाड़ी के यार्ड से बरामद हुआ है...जिसकी कीमत लाखों में...पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबाड़ दुकान संचालक 2 लोगों को गिरफ्तार कर,कोर्ट में पेश किया

वहीं इन दोनों से जब माल के बारे में पूछताछ की गई तो उमाशंकर कॉन्ट्रेक्टर का नाम समाने आया है..जिससे कबाड़ियों ने 11 टन माल खरीदा था....हालांकि घटना के बाद से ही उमाशंकर फरार है...और पुलिस उसकी पत्तासाजी में लगी हुई...जैसे ही उमाशंकर की गिरफ्तारी होती है...वैसे ही इस मामले की तह तक जाने में आसानी होगी....क्योंकि चोरी की ये घटनाएं इतनी छोटी नहीं है, 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, नगरनार प्लांट से करीब 1 करोड़ की क्रेन चोरी हुई है..हालांकि इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रहीं है...क्योंकि प्रबंधन की तरफ से जो लिखित शिकायत मिली है...उसमें इसका जिक्र नहीं है...लेकिन अगर क्रेन चोरी की घटना उजागर हो जाती है...तो प्लांट के कई अधिकारी शक के घेरे में होंगे...क्योंकि क्रेन जैसी बड़ी चोरी बिना सांठ-गांठ के संभव नहीं...


इसमें प्रबंधन के कुछ अधिकारियों से लेकर सुरक्षा गार्ड तक शामिल हो सकते है...बहरहाल..प्लांट में फिलहाल बंदरबांट चल रहा है...जिसे जितना मौका मिल रहा है...वो उतना बड़ा हाथ मार रहा है...लेकिन सवाल ये उठता है कि ..प्रदेश सरकार का इस तरफ ध्यान क्यों नहीं गया...क्या सरकार के कुछ नुमाइंदे भी लाभ कमा रहें है...खैर ये तो जांच के बाद ही साफ होगा...कि कौन क्या भूमिका निभा रहा है।




No comments

//