Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–छग में नक्सलवाद की वजह राजनीतिक पार्टियां-शंकराचार्य…बयान पर पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप

जगदलपुर–छग की दो खास पहचान है ...पहला तो धान...और दूसरा नक्सलवाद...दोनों में समय के साथ इजाफा हो रहा है...हालांकि जो भी सरकार सत्ता में होती...


जगदलपुर–छग की दो खास पहचान है ...पहला तो धान...और दूसरा नक्सलवाद...दोनों में समय के साथ इजाफा हो रहा है...हालांकि जो भी सरकार सत्ता में होती है...वो इस बात का दम भरती है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए पुरजोर कोशिशें की जा रहीं है...योजनाएं चलाई जा रहीं है...नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहें है...लेकिन जगदलपुर में चल रहीं धर्मसभा में पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के बयान के बाद छग में नक्सलवाद के फलने –फूलने की वजह पर संशय की स्थिति दिखाई दे रहीं है...

शंकराचार्य ने साफ शब्दों में ये कह डाला की राजनैतिक पार्टियों के कारण ही नक्सलवाद है... अगर पक्ष-विपक्ष नक्सलवाद से हाथ खींच लें तो कितने नक्सली रह जाएंगें...जितने रह जाएंगें,मैं दावा करता हूं कि मैं सब नक्सलवाद को खत्म कर दूंगा..ये सब इनके पाले हुए।

उनके इस बयान के बाद रायपुर के सत्ता पक्ष और विपक्ष में नक्सवाद को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है...हालांकि कोई खुलकर सामने बात नहीं करना चाहता...ना तो इस बात को स्वीकार कर पा रहा है, ना खुलकर विरोध...बस एक दूसरे पर आरोप –प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहें है...


आरोप बड़ा है...आरोप लगाने वाले भी बड़े है...लेकिन छग में नक्सलवाद के होने की क्या हकीकत है ,और ये कब खत्म होगा..ये शायद आने वाला वक्त बता पाएं...।

No comments

//