कोरबा- शराब अजीब चीज है..कुछ समय के लिए इंसान को ये फितूर पैदा करा देती है कि वो कुछ भी कर सकता है...ऐसा ही कुछ करते एक वीडियो मोबाइल में ...
कोरबा- शराब अजीब चीज है..कुछ समय के लिए इंसान को ये फितूर पैदा करा देती है कि वो कुछ भी कर सकता है...ऐसा ही कुछ करते एक वीडियो मोबाइल में कैद हुआ..जिसमें एक युवक शराब के नशे में सांप से खिलवाड़ करते देखा गया...घटना सोनालिया फाटक के पास की है ..जहां नहर के पानी में बहते हुए सांप पर युवक की नजर पड़ी...फिर क्या था..नशे में धुत युवक ने सीधे नहर में छलांग लगा दी...और करीब 5 फुट लंब सांप को पकड़ लिया...ऐसा नहीं है कि युवक वहां अकेला था...आसपास के लोगों ने समझा की छलांग नहाने के लिए लगाई गई है...लेकिन कुछ समय बाद युवक के हाथों में सांप था...युवक कभी सांप को हाथों में लपेट लेता ..तो कभी गले में डाल लेता...उसकी इन हरकतों ने राहगीरों का ध्यान भी खींच लिया ...और देखते ही देखते वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई...शराब के नशे में धुत युवक घंटों सांप के साथ खिलवाड़ करता रहा... लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैद कर लिया..जो अब वायरल हो रहा है..
हालांकि घटना की सूचना राहगीरों ने स्नैक कैचर की टीम को दी जहां मौके आरसीआरएस संस्था टीम ने युवक को समझाने की कोशिशें की ..लेकिन युवक सांप देने को तैयार नहीं हुआ..लिहाजा काफी मशक्कत के बाद सांप सुरक्षित पानी में छोड़ा गया...स्नैक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि सांप लगभग 5 फीट का था जिससे छत्तीसगढ़ में धामन सांप के नाम से जाना जाता है..सांप जहरीला नहीं था,इसीलिए युवक को कोई नुकसान नहीं हुआ...लेकिन इस तरह की हरकतें जोखिम में डाल सकती है।
No comments