जगदलपुर-दो दिन के प्रवास पर छग के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव जगदलपुर पहुंचे...जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया...उनके स्वागत में ...
जगदलपुर-दो दिन के प्रवास पर छग के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव जगदलपुर पहुंचे...जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया...उनके स्वागत में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल थे...गर्मजोशी ऐसी की वेलकम में आतिशबाजी भी की गई....
छग कांग्रेस में 2 चेहरे सबसे लोकप्रिय है...एक तो सीएम भूपेश बघेल...और दूसरे ढ़ाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहें टी.एस सिंहदेव...यानि वर्तमान में छग के स्वास्थ्य मंत्री...सीएम तो भेंट मुलाकात दौरे करके लोगों के बीच बराबर पहुंच रहें है...वहीं स्वास्थ्य मंत्री भी समय समय पर अलग अलग जिलों का दौरा करके लोगों के दिलों का हाल जान रहें है,जगदलपुर प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे...हालांकि बाबा पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में है...जिसमें छग का दुख और सरकार की कुछ कमियां सामने आ रहीं है...इन्हीं मसलों पर मीडिया ने उनसे सवाल किए...
सिंहदेव ने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि घोषणापत्र के काफी वादे पूरे हुए है...बहुत अहम मुद्दे अभी बाकी है..जिसमें बेरोजगारी मुद्दा है...बजट में देखो क्या होगा..कर्मचारियों के नियमितिकरण व वेतन की मांग है..उम्मीद है कि बजट में काफी कुछ होगा...।
No comments