Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–दिल के रंजों से परेशान है छग के स्वास्थ्य मंत्री...फिर भी हर वर्ग का है ख्याल,बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे

  जगदलपुर- छग के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में है...हाल ही में उन्होंने दबी जुबान में अपनी...

 

जगदलपुर- छग के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में है...हाल ही में उन्होंने दबी जुबान में अपनी तकलीफ जाहिर की थी...छग में चुनाव से पहले सियासी उथल –पुथल महसूस की जा सकती है...ऐसे में ये अटकलें भी लगती है कि सिंहदेव चुनाव लड़ेगें या नहीं...पार्टी बदलेगें...इन तमाम मुद्दों पर उनसे खास बातचीत की हमारे संवाददता सुमित ने...


चुनाव लड़ने के विषय पर सिंहदेव ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया है...देखेगें परिस्थिति..काफी समय से राजनीति में रहकर काम किया...नगर पालिका से लेकर लोकसभा क्षेत्र में भी काम किया....घोषणा पत्र बनाने का मौका मिला..इन अनुभव के बाद अगर लगता है कि मैं अपनी क्षमता के हिसाब से काम नहीं कर पा रहा तो लगने लगता है कि जनता के उस विश्वास के हिसाब से काम नहीं हो पा रहा... पेंशन अभी भी कम मिल रहीं..बजट में बेरोजगारी भत्ते को लेकर कुछ हो सकता है...


वहीं कई बार ये अटकलें भी लगाई जा रहीं थी कि बाबा पार्टी बदल सकते है...इस पर उन्होंने कहा कि कुछ दल के लोगों ने कहा है लेकिन मेरे कुछ विचार बीजेपी की विचारधारा से मेल नहीं खाते..इन अंतर को मैं नहीं पाट सकता....बीजेपी में मेरा जाना संभव नहीं है...

No comments

//