दंतेवाड़ा – बस्तर संभाग में बीजेपी नेताओं की हत्या का सिलसिला जारी है.... बीती रात नक्सलियो ने पूर्व सरपंच की गला रेत कर हत्या कर दी... बीत...
दंतेवाड़ा – बस्तर संभाग में बीजेपी नेताओं की हत्या का सिलसिला जारी है.... बीती रात नक्सलियो ने पूर्व सरपंच की गला रेत कर हत्या कर दी... बीते एक सप्ताह में बीजेपी के 3 नेताओं की हत्या की जा चुकी है...बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच रामधर अलामी पिछले 15 सालों से बीजेपी में सक्रिय था...लेकिन नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में उसे मौत के घाट उतार दिया...रामधर का शव नारायणपुर जिले के हिकुल गांव के जंगलों में मिला..ऐसी जानकारी मिल रहीं है कि, बोधघाट जल विद्युत परियोजना में पैसे लेने के आरोप में नक्सलियो ने रामधर को निशाना बनाया....पूर्व सरपंच जब पारिवारिक काम से नारायणपुर के मुरूमवाड़ा, थुलथुली गांव गया हुआ ,उसी दौरान उसे थुलथुली गांव से अगवा कर वारदात को अंजाम दिया...नक्सलियों ने हत्या कर शव के पास पर्चे भी छोड़े ...जिसमें नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने दिया घटना को अंजाम देने का जिक्र है...
गौरतलब है कि कल ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बस्तर के दौरे पर थे...उन्होंने इन घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए ,कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया था....लेकिन उनके जाते ही...एक और घटना घटित हो गई...कहीं ना कहीं दिग्गज नेताओं के हस्तक्षेप से नक्सलियों के हौसलें बुलंद हो रहें है...इन घटनाओं से जहां बीजेपी को क्षति पहुंच रहीं है...वहीं नक्सली इसे अपनी उपलब्धि मान रहें है...इसी मसले पर राजधानी रायपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज सुबह एक प्रेसवार्ता आयोजित की...जिसमें उन्होंने कहा की बस्तर के सुदूर अंचल में अशांति का वातावरण है .... कांग्रेस बस्तर को रक्तरंजित करने का षड्यंत्र कर रही....एक माह में 4 बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है...पुलिस द्वारा इन मसलों पर बयान जारी करना दर्शाता है कि यह सुनियोजित हत्याएं है..लगातार बीजेपी नेताओं की हत्या होना टारगेट किलिंग है....भाजपा की सक्रियता बढ़ रही इसलिए कांग्रेस का यह षड्यंत्र है....प्रशासन का राजनीतिकरण, और राजनीति का अपराधीकरण हो रहा....हम पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे....अरुण साव ने कहा कि टारगेट किलिंग के विरोध में बीजेपी आज सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाल रही है.. और आगामी समय में बड़ा आंदोलन सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाएगा...राज्य सरकार सेवा निवृत्त न्यायधीश से इन मसलों की जांच कराए...।
No comments