रायपुर – बस्तर संभाग में पिछले एक माह से हो रहीं बीजेपी नेताओं की हत्याओं और उनपर हो रहीं सियासत के बाद...आज सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी अशो...
रायपुर – बस्तर संभाग में पिछले एक माह से हो रहीं बीजेपी नेताओं की हत्याओं और उनपर हो रहीं सियासत के बाद...आज सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी अशोक जुनेजा को अहम निर्देश दिए है....उन्होंने बस्तर में नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक लेने को कहा है...आपको बता दें कि इस बैठक में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के एसपी शामिल होंगे.... गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है.... बीते एक सप्ताह में नक्सलियों ने 4 जनप्रतिनिधियों की हत्या को अंजाम दिया.... ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले का है जहां नक्सलियों ने पूर्व सरपंच रामधर आलमी को मौत के घाट उतार दिया...
लगातार हो रहीं इन घटनाओं की गूंज राजधानी ही नहीं बल्कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तक जा पहुंची थी...जिस पर नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाएं थे...वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस मामले की जांच की बात कहीं थी...इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सीएम भूपेश बघेल ने एनआईए जांच का सुझाव दिया था...बहरहाल डीजीपी अशोक जुनेजा के सानिध्य में होने वाली इस बैठक में क्या निकल के आता है..और क्या कदम उठाएं जाते है...ये जल्द ही सामने आएगा।
No comments