Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–चुनावी साल... हम भी है रेस में एहसास दिलाने जोगी की प्रेसवार्ता...दोनों पार्टियों पर लगाएं आरोप

  जगदलपुर- चुनावी साल है...सत्ता पक्ष और विपक्ष एक –दूसरे पर जमकर निशाना साथ रहें है...ताकि जनता को अपने पक्ष में कर सकें...लेकिन छग की राजन...





 

जगदलपुर- चुनावी साल है...सत्ता पक्ष और विपक्ष एक –दूसरे पर जमकर निशाना साथ रहें है...ताकि जनता को अपने पक्ष में कर सकें...लेकिन छग की राजनीति इन दो दलों के हवाले नहीं है..बल्कि जनता कांग्रेस छग भी है..इसी को ध्यान दिलाने के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जदगलपुर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दोनों पार्टी पर जमकर निशाना साधा...


प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, सीएम भूपेश बघेल ने 2021 में कहा था कि अगर मोदी सरकार नगरनार स्टील प्लांट को बेचगी तो इसको मैं लूंगा...लेकिन भूपेश बघेल जिसको खरीदने की बात कर रहा था उसको उन्होंने बेच दिया,भूपेश बघेल इसको रोक सकते थे की जमीन हमारी है ...यह बिना ग्राम सभा कराए पेसा कानून को ताक में रख कर जमीन बेच दी...सबसे बड़ा घोटाला बस्तर में हुआ है...बस्तर की धरती सबसे अमीर धरती है..पिछले 20 सालों मे 50 हजार करोड़ रुपए डीएमएफटी में आया...सही हाथों में नहीं गया ये पैसा ,इस घोटाले की जांच ईडी जांच होनी चाहिए...

इसके अलावा बस्तवासी लाल पानी की समस्या से जूझ रहें है...इसके लिए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का विरोध होना चाहिए...वहीं रेत माफिया छग में सक्रिय है... अभी मैं फिर बोल रहा हूं, जो यह विधायक है वो रेत माफिया है...अगर में गलत बोल रहा हूं तो केस कर दो मैं कोर्ट में प्रमाणित करूंगा।



No comments

//