Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

Exclusive Video–बस्तर की वादियों में एक बार फिर घुली धर्मांतरण की गंध....महिला के अंतिम संस्कार में दो पक्ष भिड़े....

  जगदलपुर की हवा में एक बार फिर रविवार की सुबह से धर्मांतरण की गंध तेजी से फैली...मामला था धर्म परिवर्तित महिला के अंतिम संस्कार का...बीते द...

 


जगदलपुर की हवा में एक बार फिर रविवार की सुबह से धर्मांतरण की गंध तेजी से फैली...मामला था धर्म परिवर्तित महिला के अंतिम संस्कार का...बीते दो दिन से ताबूत में बंद महिला जमीन में समाने को तरह रहीं थी...लेकिन तोकापाल विकासखंड में भेजरीपदर के पटेल पारा के ग्रामीण इस अंतिम संस्कार के खिलाफ खड़े हो गए..उनका कहना था कि हमारे गांव में हमेशा से दाह संस्कार ही होता आया है ...फिर ये दफनाने की बात कहां से आ गई...जबकि मृतिका के परिजन का कहना था कि यहां जन्म हुआ, यहां का आधार कार्ड है, पंचायत के नागरिक है, उसी अधिकार से हमें दफनाने का अधिकार भी मिला है....जबकि स्थानीय लोगों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है...कि कैसे गांव के लोग आसानी से धर्म बदल रहें है....बीमारी से जल्दी ठीक होने के नाम पर लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है...हमारे गांव में पहले ये धर्म नहीं था...लेकिन जब से धर्मांतरण हुए है तब से विवाद हो रहें है...


मामूली सी झड़प के साथ शुरु हुआ विवाद, दोपहर तक इतना बढ़ा की दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते हुए ,मरने –मारने पर उतारु हो गए,कुछ युवा को उकसाने का काम कर रहें थे,ये हम नहीं कह रहें बल्कि वीडियो खुद हालात बया कर रहें है...मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कुछ वीडियो कैद किए है...जो आग में घी का काम करने के लिए काफी थे.....


ऐसा नहीं है कि पुलिस ने इस मामले में कोई भूमिका ना निभाई हो...पुलिस शुरु से ही मामले को शांत करने का प्रयास कर रहीं थी.समझौते का भी प्रयास भी किया..लेकिन जैसे जैसे विवाद बढ़ता गया...वैसे वैसे पुलिस फोर्स भी बढ़ती गई..और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को मृतिका के परिजन ने अपनी जमीन में दफनाया..


भारी तनाव के बीच महिला का अंतिम संस्कार तो हो गया...लेकिन अपने पीछे उस आग को छोड़ गया..जिसे बमुश्किल से शांत किया गया था...नारायणपुर धर्मांतरण मामले में हुई राजनीति के बाद भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया था...अब इस घटना को राजनैतिक दल क्या मोड़ देते है...ये आने वाला समय बताएगा..

No comments

//