जगदलपुर- होली त्यौहार के ठीक पहले पुलिस विभाग ने शहर में फ्लैगमार्च निकाला...इस दौरान संवेदनशील इलाकों को ध्यान में रखा गया...साथ ही जिन स...
जगदलपुर- होली त्यौहार के ठीक पहले पुलिस विभाग ने शहर में फ्लैगमार्च निकाला...इस दौरान संवेदनशील इलाकों को ध्यान में रखा गया...साथ ही जिन स्थानों पर होली दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है...वहां पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो सकें....
विभाग ने पैदल और वाहन फ्लैगमार्च दोनों की व्यवस्था की ...जिसमें हर वार्ड और शहर के बाहरी इलाको को भी शामिल किया है...होलिका दहन के बाद तक पेट्रोलिंग व्यवस्था की गई...चूकिं जगदलपुर शहर छग में अपने आप में संवेदनशील इलाका है...इसीलिए पुलिस विभाग का पूरा प्रयास रहेगा की त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
No comments