जगदलपुर–छग में पहली बार सीएम ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..ये आयोजन राज्य शासन द्वारा भिलाई के कुम्हारी में किया गया...
जगदलपुर–छग में पहली बार सीएम ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया..ये आयोजन राज्य शासन द्वारा भिलाई के कुम्हारी में किया गया था...पहली बार हुए इस आयोजन में जगदलपुर के अंकित विश्वास को मिस्टर छग चुना गया....अंकित ने करीब 300 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 75 किग्रा कैटेगरी में रजत पदक और पुरुषों की काया के कैटेगरी में पहला स्थान पर पदक प्राप्त किया...
अंकित ने बताया की ये उनकी 4 साल की कड़ी मेहनत का नजीता है...वर्तमान में अंकित छग शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है..वो अपनी नौकरी के साथ साथ अपने पैशन के लिए भी वक्त निकालते थे...
No comments