रायपुर-ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस का इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा...कल भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को ईडी ने समन जार...
रायपुर-ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस का इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा...कल भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को ईडी ने समन जारी कर ,पूछताछ के लिए बुलाया है..नोटिस पर विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी के नेता ईडी के जरिये कांग्रेसी नेताओं को परेशान कर रही है....
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाअधिवेशन से ठीक पहले ईडी ने कांग्रेस नेताओं सहित भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के आवास पर भी छापा मारा था.... इस दौरान सुबह से देर रात तक जांच के बाद ईडी लौट गई थी...इस कार्रवाई का उनके समर्थकों ने जमकर विरोध भी किया था...ईडी ने जारी समन पर विधायक को एक मार्च को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा था ,जिस पर विधायक ने असमर्थता जताई थी, और उपस्थिति के लिए अन्य तिथि का अनुरोध किया था..
इसलिए ईडी की तरफ से छत्तीसगढ़ कार्यालय में 7 मार्च सुबह 10.30 बजे समन की अनुपालना में उपस्थित होने को कहा गया है... साथ ही ईडी ने चेतावनी भी दी गई है कि यदि आप इस कार्यालय में उक्त समन की अनुपालना में उपस्थित होने में असफल होते हैं तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी....एक बार फिर ईडी की तरफ से जारी समन के बाद समर्थकों में आक्रोश है....विधायक जब ईडी दफ्तर पहुंचे तो देवेंद्र यादव के समर्थकों ने मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की....वहीं देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर अपनी भावना व्यक्त की..उन्होंने लिखा की- लाज़िम है कि हम भी देखेंगे... !! आज ईडी के साथ होली खेलेंगे.. हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है।
No comments