जगदलपुर- जिले में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया...पुलिस विभाग की मुस्तैदी के कारण शहर में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई...
जगदलपुर- जिले में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया...पुलिस विभाग की मुस्तैदी के कारण शहर में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई...जगह जगह पर तैनात पुलिस जवानों ने जनता को सौहार्दपूर्ण वातावरण दिया...और जनता ने भी पुलिस विभाग का साथ देते हुए..होली पर कोई बुरे दाग नहीं लगने दिए...
निवेदिता पाल (एडिशनल एसपी)इस पर जिले की एडिशनल एसपी निवेदिता पाल ने लोगों का आभार व्यक्त किया...उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी ड्यूटी बखूवी निभाई....जिसके लिए एक दिन पहले निकाले गए फ्लैगमार्च की भी बड़ी भूमिका रहीं...पेट्रोलिंग से हुडदंगियों और नशा करने वालों पर खासी नजर रखी गई...चौक-चौराहों में बैरिकेटिंग कर आने-जाने वालों से पूछताछ भी की गई...इन प्रयासों का ही नतीजा रहा कि ...जिले में होली शांतिपूर्वक मनाई गई ।
No comments