जगदलपुर–आज रामनवमी है...ये त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा सकें,,,इसके लिए जगदलपुर पुलिस ने एक अलग ही पहल की है...क्या है वो पहल ....आइए जा...
जगदलपुर–आज रामनवमी है...ये त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा सकें,,,इसके लिए जगदलपुर पुलिस ने एक अलग ही पहल की है...क्या है वो पहल ....आइए जानते है...
रामनवमी पर कोई अप्रिय घटना सामने ना आए..या किसी प्रकार से सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने एक नया तरीका निकाला है..कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए पुलिस ने एक दिन पहले ही ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो आदतन अपराध की श्रेणी में आते है...साथ ही कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा दिया है...
पुलिस का सीधा सा उद्देश्य है कि कल का त्यौहार शहर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सकें...वैसे जगदलपुर पुलिस की ये पहले बाकी थाना पुलिस के लिए अच्छी सलाह साबित हो सकती है।
No comments