जगदलपुर-हम कुछ समय से अपनी खास मुहिम नगरनार प्लांट में चोरी और उससे जुड़ी जानकारी से अवगत कराते आ रहें है...चोरी की इस वारदात में लंबे समय...
जगदलपुर-हम कुछ समय से अपनी खास मुहिम नगरनार प्लांट में चोरी और उससे जुड़ी जानकारी से अवगत कराते आ रहें है...चोरी की इस वारदात में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी उमाशंकर पोद्दार और प्रकाश सोनी सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...
नगरनार प्लांट में चोरी का मामला अब किसी से छुपा नहीं है..जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया...पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए धरपकड़ तेज कर दी...मामले में पहले भी गिरफ्तारियां हुई...और अब पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी उमाशंकर पोद्दार और प्रकाश सोनी है, हालांकि आरोपियों की लिस्ट में एक नया नाम वशिष्ठ एम का भी जुड़ गया है...इनमें उमाशंकर की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी...उमाशंकर वहीं है जिसने प्लांट से 11 टन लोहा पार किया था...और लोहे को कबाड़ियों को बेच दिया था...जब से चोरी के खुलासे हो रहें है...उसमें शुरु से ही उमाशंकर का नाम आता रहा है... लेकिन इस मिलीभगत में उमाशंकर अकेले नहीं था...बल्कि इस काम में प्रकाश सोनी ने भी बराबर का साथ दिया था..आपको याद होगा की इसके पहले जब पुलिस ने एक वाहन चालक और 2 काबाड़ियों को गिरफ्तार किया था...तब भी उमाशंकर और प्रकाश का नाम आया था...और तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी...जिन्हें पत्तासाजी कर रायपुर से गिरफ्तार किया है...पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आरोपियों के बीच स्क्रैब को लेकर 40 -50 प्रतिशत कमीशन की बात हुई थी...आरोपियों ने प्लांट के गेट पर भी सौदेबाजी तय कर ली थी कि ....स्क्रैब को गेट के बाहर कैसे ले जाना है...पुलिस ने पूछताछ के बाद एक क्रैन भी जब्त की है...जिसकी सहायता से स्क्रैब को लोड किया गया था...फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है....हालांकि विभाग पुलिस रिमांड की मांग करेगा..जिससे और भी खुलासे किए जा सकें..बहरहाल इस चोरी और कौन लोग शामिल है...उनके नाम भी सामने आ सकेगें।
No comments