जगदलपुर –गले में फुफकारते सांप डाले ये है बाबा मशान...जो कि बनारस से आए है...जगदलपुर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली रैली में बाबा...
जगदलपुर –गले में फुफकारते सांप डाले ये है बाबा मशान...जो कि बनारस से आए है...जगदलपुर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली रैली में बाबा मशान और उनकी टीम के सभी सदस्यगण एक अनूठी प्रस्तुति दी...
ये रैली मां दंतेश्वरी के मंदिर से शुरु होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस मां के दरबार पहुंची....इस दौरान लोगों को कई तरह के कार्यक्रम देखने को मिले...बाबा मशान और उनकी 14 सदस्यी टीम ने अनोखा प्रदर्शन किया...उनके अनुसार जिस तरह भोले नाथ जलती चिता की राख से श्रृंगार करते है,होली खेलते है
आयोजकों की माने तो उनकी ये पहल खासकर युवाओं के लिए जो अपनी संस्कृति को भूलते जा रहें ...उन्हें सनातनी परंपरा से जोड़ने का ये प्रयास है..इस कार्यक्रम का समापन किया गया है...इन दिनों जगदलपुर के लोगों को काफी कुछ देखने व सीखने मिलेगा।
No comments