Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–(वीडियो)एसिड अटैक के पीछे थे वो हाथ...जिन पर नही गया किसी का शक...कॉल डिटेल्स ने पहुंचाया पुलिस को आरोपी तक ...छग का पहला ऐसा मामला...जो आपको भी सोचने पर कर देगा मजबूर...

  पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला जगदलपुर-पिछले दिनों बस्तर ब्लॉक के ग्राम छोटे आमाबाल में शादी समारोह में हुए एसिड अटैक मामले ने नया मोड़ ले ल...

 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला

जगदलपुर-पिछले दिनों बस्तर ब्लॉक के ग्राम छोटे आमाबाल में शादी समारोह में हुए एसिड अटैक मामले ने नया मोड़ ले लिया है...2 दिन तक पुलिस जिन तथ्यों के आधार पर खोजबीन करती रहीं वो धरे के धरे रह गए....पुलिस की छानबीन में जिस आरोपी का नाम और वजह सामने आई है..वो दोनों ही चौंकाने वाली है...आज हुई प्रेसवार्ता में पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि एसिड अटैक करने वाला और कोई नहीं दूल्हे की प्रेमिका थी...


जी हां अपने आप में ये पहला मामला होगा जब किसी महिला ने एसिड अटैक किया है...पुलिस ने जब वजह जाननी चाही तो महिला ने जो कारण बताएं..उससे शायद आपको सहानुभूति भी हो सकती है...पुलिस ने जब दूल्हे की कॉल डिटेल्स निकाली तो उसमें एक नंबर पर रात –रात भर बात होती थी...पुलिस ने जब इस नंबर पर कॉल किया था वो एक युवती का था...जिसे बहला-फुसला कर दूल्हे ने पिछले 8 साल से संबंध बनाएं रखें थे,कि शादी तुमसे ही करुंगा..बिना बताएं किसी और के साथ घर बसाने की सोची...इस बात की भनक जब लड़की को लगी तो उसने मौका पाते ही शादी समारोह में एसिड से हमला कर दिया..

क्या हुआ था उस शादी वाली रात ये भी जान लीजिए

आमाबाल में युवक डमरु बघेल का विवाह सुनीता कश्यप से हो रहा था...की अचानक लाइट चली जाती है...अंधेरे का फायदा उठाकर कोई एसिड अटैक कर देता है...इस अटैक में दूल्हा-दूल्हन समेत 12 अन्य लोग भी चपेट में आ जाते है...इन 12 लोगों में 4 साल की बच्ची से लेकर 38 साल के लोग भी शामिल थे...आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए ले जाया जाता है..लेकिन ये वारदात किसने की होगी...इसका अंदाजा किसी को नहीं था..जाहिर ने धोखा मिलने पर बोखलाई युवती ने बदला लेने कि नीयत से घटना को अंजाम दिया..लेकिन इसके लिए कहीं ना कहीं दूल्हा भी जिम्मेदार है...बहरहाल आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments

//