Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–सौमेश उर्फ सोमू निकला चोरी का मास्टरमाइंड...सोमू पहुंचा सलाखों के पीछे

  जगदलपुर- शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रहीं है...और इन वारदातों में शातिर चोर के साथ साथ नाबालिक भी शामिल होते नजर आ रहें है..बीते दिनों...

 

जगदलपुर- शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रहीं है...और इन वारदातों में शातिर चोर के साथ साथ नाबालिक भी शामिल होते नजर आ रहें है..बीते दिनों बोधघाट क्षेत्र में एक वकील के घर को चोरों ने निशाना बनाया,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहें ये तीनों चोर है...इन तीनों में 2 नाबालिक है तो एक बालिग सौमेश कश्यप उर्फ सोमू है...पूछताछ में पता चला कि इन तीनों में से सौमेश ही मास्टरमाइंड था...जिसने चोरी की पूरी योजना बनाई...और रेकी कर वकील के घर को निशाना बनाया...तीनों ने चोरी के लिए दोपहर का वक्त चुना और घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया....इन तीनों के पास से चांदी के सिक्के और नगदी बरामद हुई है...वहीं नाबालिक का कहना था कि वो नए कपड़े खरीदने के लिए चोरी में शामिल हुआ...


गिरफ्तार इन चोरों को सीएसपी विकास कुमार ने समझाइश दी...और पढ़ाई करके जीवन को सही दिशा में ले जाने की सलाह भी...सीएसपी विकास कुमार अपने इसी अंदाज के लिए जगदलपुर में लोकप्रिय पुलिस अधिकारी माने जाते है...वो अपनी ड्यूटी के साथ साथ समाज सुधार के लिए समय समय पर सराहनीय कदम भी उठाते है...बहरहाल समझाइश के बाद नाबालिकों को बालसंप्रेक्षण गृह तो सौमेश को जेल भेज दिया गया है 




No comments

//