जगदलपुर- छग में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है...दोनों ही पार्टियां जीत का दम भर रहीं है..कांग्रेस पार्टी के नेता जहां जीत से आश्वस्त है...
जगदलपुर- छग में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है...दोनों ही पार्टियां जीत का दम भर रहीं है..कांग्रेस पार्टी के नेता जहां जीत से आश्वस्त है ,वहीं बीजेपी इस बार सत्ता हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है...इसीलिए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बीते दिनों रायपुर पहुंचे...6 दिन के प्रवास में ओम माथुर अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे... दौरे को लेकर माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा कर प्रमुख नेताओं से भी बात करेंगे...और हर विधानसभा में नेताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसकी रिव्यू मीटिंग भी लेगें...ओम माथुर को बीजेपी प्रदेश प्रभारी का पुराना अनुभव है...वैसे तो ओम प्रकाश माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं.... इससे पहले वे राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है... छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से पहले माथुर, उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे... इसके पहले वे गुजरात व महाराष्ट्र के प्रभारी भी रह चुके हैं...ऐसे में पार्टी के लिए दिए गए उनके दिशा निर्देश काफी अहम साबित होगें...वहीं बस्तर दौरे की बात की जाएं तो अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल यानि आज ओम माथुर जगदलपुर पहुंचेंगे और जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में बस्तर जिले के 3 विधानसभा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक करेंगे.... उसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा का भी दौरा करेंगे, और यहां भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे... पहली बार बस्तर पहुंच रहे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के प्रवास को देखते हुए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी है...
लेकिन मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो छग में 15 साल तक सत्ता में काबिज रहने वाली बीजेपी के पास इस समय 15 सीटें भी नहीं है....वहीं जीत तय करने वाले बस्तर की बात करे तो संभाग में 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है...ये भी माना जाता है कि यदि कोई भी राजनीतिक दल बस्तर की सारी सीटों पर जीत हासिल कर ले तो राज्य में सरकार बनाने का रास्ता आसानी से खुल जाता है..इसीलिए ओम माथुर का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
No comments