जगदलपुर में पक्की दुकान के सपने को तरसते फुटकर व्यापारी....निगम की सौगात बनी फुटकर दुकानों वालों के गले की फांस...क्या है मामला आइए जानते ...
जगदलपुर में पक्की दुकान के सपने को तरसते फुटकर व्यापारी....निगम की सौगात बनी फुटकर दुकानों वालों के गले की फांस...क्या है मामला आइए जानते है
इन दुकानों की बंद शटर के अंदर फुटकर व्यापारियों के सपने दम तोड़ रहें है....शहर को सुंदर बनाने के कवायद में निगम ने सड़क पर दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले गरीब लोगों को, पक्की दुकान का सपना दिखाया...और करीब 96 लाख रुपए की लागत से दर्जन भर दुकानें बनवा दी...और फुटकर दुकानदारों को सड़क से हटाकर इन दुकानों में शिफ्ट होने का आग्रह किया...लेकिन उसके एवज में निगम प्रति दुकान करीब ढ़ाई लाख रुपए जमा करने को कह रहा है ....
रोज 500 की ब्रिक्री करने वाले ये लोग इतनी रकम देने में असमर्थ है...ठेले और सड़क पर छोटी मोटी आमदनी करने वाले इन गरीब लोगों के समाने अब सारे रास्ते बंद होते नजर आ रहें है...हालांकि इन लोगों ने अपनी मजबूरी बताते हुए निवेदन किया कि उनसे किस्तों में पैसे लिए जाएं...लेकिन निगम उनके लिए भी तैयार नहीं है....
इस बारे में जब हमारे संवाददाता ने निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे से बात की तो उन्होंने महापौर पर कई आरोप लगाते हुए बताया कि सिर्फ पार्कों के नाम पर साढ़े 3 करोड़ बर्बाद किए...पौधों के नाम पर पार्कों में झाड़-झंकाड़ियां लगी हुई है...वहीं हमारे द्वारा निगम में इस मामले को उठाया गया...कि किस तरह से गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है...डेढ़ लाख कीमत पर तैयार हर दुकान के ढ़ाई लाख लिए जा रहें है...कुल मिलाकर दुकानें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रहीं
No comments