जगदलपुर -एक दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुँची प्रियंका गांधी ने लालबाग मैदान से चुनावी हुंकार भरी,यानी हम ये कह सकते है कि बस्तर से चुनावी शंखना...
जगदलपुर -एक दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुँची प्रियंका गांधी ने लालबाग मैदान से चुनावी हुंकार भरी,यानी हम ये कह सकते है कि बस्तर से चुनावी शंखनाद हो चुका है,अपने संबोधन में प्रियंका ने जहाँ cg सरकार की तारीफों के पुल बांधे वहीं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा..प्रियंका गांधी ने योजनाओं पर कहा कि भाजपा ने जनता को निर्भर बनाया जबकि भूपेश बघेल की सरकार ने आप सबको आत्मनिर्भर बनाया है...इतना ही नहीं भाजपा ने बस्तर के आदिवासियों को जेल में बंद किया...वहीं प्रदेश की गौधन न्याय योजना की पूरे देश मे चर्चा है... यहां की स्वास्थ्य का मॉडल देश विदेश में चर्चा में है... आज छत्तीसगढ़ की योजनाओं की हर जगह तारीफ हो रही है... भाजपा सरकार में ऐसा नही था... आज भरोसे के सम्मान का काम कांग्रेस ने किया ... भरोसा कायम रखने का काम कांग्रेस ने किया है... प्रियंका गांधी वाड्रा ने जगदलपुर के मंच से आने वाले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों से सहयोग करने की अपील की है... उन्होंने मंच से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग ऐसा भरोसा बनाएं रखेगे...
मंच से संबोधन के दौरान बातों ही बातों में प्रियंका ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कभी इधर उधर की बाते नही करते है....वे कभी कोई नकारात्मक बात या किसी की चुगली नही करते....ये केवल निःसवार्थ भाव से जनता के लिए सोचते है और कार्य करते है...बहरहाल बातों बातों में.प्रियंका गांधी ने ये बात साफ कर दी कि 2023 में भूपेश बघेल ही सीएम का चेहरा होंगे...अब आने वाला वक़्त ही बताएगा कि प्रियंका का ये दौरा काँग्रेस के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा
No comments