Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

CCTV FOOTAGE –जाग जाओं...अपने सामान की सुरक्षा खुद करों...कि शहर की पुलिस सो रहीं है

  जगदलपुर–अब तक तो जगदलपुर की जनता सुकून के साथ जी रहीं है...लोगों को भरोसा था कि शहर की पुलिस व्यवस्था उन्हें अब तक बचाती आई थी...और शायद आ...

 


जगदलपुर–अब तक तो जगदलपुर की जनता सुकून के साथ जी रहीं है...लोगों को भरोसा था कि शहर की पुलिस व्यवस्था उन्हें अब तक बचाती आई थी...और शायद आगे भी बचाती रहेगी...लेकिन बीती रात हुई चोरी कि घटनाओं ने लोगों का ये भ्रम तोड़ दिया है...अब सुरक्षा की बागडोर जनता को खुद ही संभालनी पड़ेगी...क्योंकि बीती रात शहर की कई दुकानों में चोरों ने बारी बारी से धावा बोला....  बंद दुकान की शटर्स में रॉड फंसाकर चोर अंदर घुसे और बेखौफ चोरी  की घटना को अंजाम देते रहें...शिकार हुई दुकानों में चांडक सुपर मार्ट, अमन मोबाइल, लक्ष्मी अन्न भंडार, एसएस ट्रेडर्स शामिल है...जहां चोरों ने लाखों के सामान पर आसानी से हाथ साफ किया....चोरी की ये घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई...

                          सीसीटीवी फुटेज

जिनमें 4 युवक जो 25 से 30 के बीत की उम्र के है...साफ दिखाई दे रहें है....हैरानी की बात ये भी है कि ये दुकानें शहर के व्यस्तम इलाकें में है...जहां पुलिस थाना भी महज 500 मीटर की दूरी पर है...लेकिन पुलिस से ज्यादा चोरों के हौसलें बुलंद है जो इतने इत्मीनान से वारदात को अंजाम देते रहें और किसी का बाल भी बाका नहीं हुआ...चोरों की नीयत इतने पर भी नहीं पूरी हुई और उन लोगों ने शहर के कोर्ट परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में लगे लोहे के सेंटरिंग की करीब 17 प्लेट भी पार कर दी...



बहरहाल अब देखना ये है कि वाहवाही लेने वाली बस्तर  पुलिस कब तक चोरों तक पहुंच पाती है..क्योंकि लोगों को अब तब ही सुकून की नींद आएगी...जब पुलिस जाग जाएगी।

No comments

//