जगदलपुर की सर लाल जगदलपुरी लालब्रेरी में कल रात करीब साढ़े 11 बजे कलेक्टर विजय कुमार औचक निरीक्षण करने पहुंचे... उन्होंने जहां पुस्तकालय म...
जगदलपुर की सर लाल जगदलपुरी लालब्रेरी में कल रात करीब साढ़े 11 बजे कलेक्टर विजय कुमार औचक निरीक्षण करने पहुंचे... उन्होंने जहां पुस्तकालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ..वहीं कमियां पाए जाने पर उन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिए...
उन्होंने देर रात तक अध्ययन कर रहें छात्रों को मार्गदर्शन दिया,कि कैसे जीवन में सफल हो सकते है...अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किस तरह से रणनीति बनानी चाहिए...उपस्थित सभी छाओं ने उनका आभार व्यक्त किया..और सवाल भी पूछे.... गौरतलब है कि इस पुस्तकालय में आसपास के क्षेत्र के कई छात्र अपना जीवन बनाने आते है...ऐसे में व्यवस्थाओं की कमी का असर छात्रों की तैयारी पर भी दिखाई देता है...लेकिन जिला कलेक्टर के औचक निरीक्षण से लंबे समय से चली आ रहीं समस्याओं का समाधान तुरंत हो गया।
No comments