जगदलपुर-कोतवाली पुलिस के हिस्से एक और कामयाबी आई है...हाल ही में ज्वेलरी शॉप में लाखों के गहनों पर हाथ साफ करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त म...
जगदलपुर-कोतवाली पुलिस के हिस्से एक और कामयाबी आई है...हाल ही में ज्वेलरी शॉप में लाखों के गहनों पर हाथ साफ करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में है...पुलिस को जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी मिली ,पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा...चोरों के पास से माल बरामद कर लिया है...दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा के रहने वाले है...जाहिर है वारदात के बाद वो ओडिशा का रुख करते ...इसके पहले पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे दिया... वहीं व्यापारी संघ ने पुलिस विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है..व्यापारियों का कहना है ,वो किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करना चाहते,उन्हें उनका माल वापस मिल गया...उनके लिए यहीं बहुत है...गौरतलब है कि जगदलपुर पुलिस अपनी कार्यप्रणाली से पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है...पुलिस की इस तत्परता से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है।
No comments