जगदलपुर–जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी अब सामने आने लगी है बस्तर संभाग में जगदलपुर ...
जगदलपुर–जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी अब सामने आने लगी है बस्तर संभाग में जगदलपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 31 दावेदारों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने आवेदन दिए हैं इनमें वे नाम भी है जो कभी एकसाथ नजर आया करते थी पिछले चुनाव में विधायक रेखचंद जैन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा को पटखनी देने वाले राजीव शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है वहीं वर्तमान महापौर सफ़ीरा साहू और निगम अध्यक्षा कविता साहू की दावेदारी ने सियासी अखाड़े में अपनों को ही चुनौती दे दी है कविता साहू पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की गुट की मानी जाती है वहीं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने हाल ही में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था राजीव शर्मा सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते है।
यशवर्धन राव (प्रवक्ता कांग्रेस)
विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर जगदलपुर में 2 दर्जन से अधिक दावेदारों ने आवेदन दिया है कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों के पास आवेदन जमा करने के निर्णय के बाद बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट में दावेदारों की संख्या बढ़ गई है 17 अगस्त से 22 अगस्त के बीच ब्लॉक अध्यक्षों को जगदलपुर में 31 आवेदन मिले इनमें से प्रमुख वर्तमान विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा नगर निगम महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्षा कविता साहू, जगदलपुर के पूर्व महापौर जतिन जयसवाल बस्तर परिवहन संघ के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू सहित कुल 31 दावेदारों ने आवेदन किया चित्रकोट विधानसभा में वर्तमान विधायक राजमन बेंजाम ,लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप उपाध्यक्ष योगेश बैज महिला आयोग की सदस्य बालों बघेल साहिल कुल 10 दावेदारों ने आवेदन किया वहीं बस्तर विधानसभा में सबसे कम आवेदन आएं यहां वर्तमान विधायक लखेश्वर बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरज कश्यप सहित 4 दावेदारों ने आवेदन पत्र ब्लॉक अध्यक्षों को सौंपा।
No comments