जगदलपुर में सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों की वजह से आए दिन शहर के भीतर और नेशनल हाईवे में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रोका छेका अ...
जगदलपुर में सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों की वजह से आए दिन शहर के भीतर और नेशनल हाईवे में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रोका छेका अभियान के तहत बस्तर जिले का सरकारी अमला सड़क पर उतर गया है और रात होते ही इन आवारा मवेशियों के गले मे रेडियम लगाने के साथ ही इन्हें काऊ कैचर के माध्यम से धर पकड़ कर कांजी हाउस में छोड़ा जा रहा है, इसके लिए जिला पंचायत सीईओ से लेकर नगर निगम की आयुक्त और जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी रात होते ही सड़क पर उतर रहे हैं, और खुद आवारा मवेशियों की धर पकड़ कर रहे हैं, गुरुवार देर रात भी जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे अपनी टीम के साथ जगदलपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली नेशनल हाईवे -16 में आवारा मवेशियों की धर पकड़ की,
नेशनल हाईवे के अलग-अलग इलाक़ो से करीब 50 आवारा मवेशियों को निगम के काऊ कैचर के माध्यम से पड़कर कांजी हाउस पहुंचाया गया है, जिला पंचायत सीईओ ने कहा इन मवेशियों की वजह से बढ़ते हादसे को देखते हुए बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी रोका छेका अभियान के तहत सड़क पर उतर गए हैं और लगातार इनकी धरपकड़ कर कार्रवाई कर रहे हैं ,और उनके मालिकों को भी समझाइश दे रहे हैं....
प्रकाश सर्वे (जिला पंचायत सीईओ)
No comments