सुकमा–मंत्री कवासी लखमा और भारतीय जनता पार्टी के नेता हूंगा राम मरकाम एक बार फिर सुकमा में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं दोनों ही नेताओं का ए...
सुकमा–मंत्री कवासी लखमा और भारतीय जनता पार्टी के नेता हूंगा राम मरकाम एक बार फिर सुकमा में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं दोनों ही नेताओं का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों ही नेता एक दूसरे पर हंसी टिटोली करने के बहाने तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं ।
वीडियो में आबकारी मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिला के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगा राम को अगले दो महीने में राजनीति से संन्यास लेने के लिए चेताते हुए नजर आ रहे हैं मंत्री कवासी लखमा बेहद हल्के अंदाज में हूंगाराम को कहते हैं कि अब बस दो महीने ही वे राजनीति करेंगे और फिर उन्हें संन्यास लेना पड़ेगा लखमा हूंगा राम को इस दौरान चुनौती देने के अंदाज में कहते है की राजनीति से संन्यास लेने की ख्वाहिश लखमा पूरी कर देगा फिर मंत्री लखमा आसमान की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि ऊपर वाला आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगा गौरतलब है कि सुकमा जिले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने मीडिया में एक बयान देते हुए कहा था कि अगर मंत्री कवासी लखमा आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं हारे तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे राजनीति के गलियारे में यह बयान चर्चा का विषय बन गया था इसके कुछ दिन बाद ही सुकमा में दोनों राजनेताओं का आमना सामना हुआ अपने खुले अंदाज के लिए पहचान रखने वाले मंत्री कवासी लखमा ने इस दौरान हूंगाराम मरकाम को उनके बयान को लेकर मजाकिया लहजे में घेर लिया इस वीडियो में हूंगाराम मरकाम भी मंत्री लखमा को जवाब देते हुए दिख रहे हैं हुंगा राम वीडियो में कह रहे हैं कि उनको संन्यास लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
No comments