Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं...पर्वेक्षक के सामने समर्थक लगाने लगे नारे...शहर अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

  जगदलपुर–कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी कितनी हावी है इसका नजारा मंगलवार को राजीव भवन में देखने को मिला विधायक रेखचंद जैन और पूर्व शहर अध्...

 

जगदलपुर–कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी कितनी हावी है इसका नजारा मंगलवार को राजीव भवन में देखने को मिला विधायक रेखचंद जैन और पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने के चक्कर में पार्टी प्रोटोकॉल को ही भूल बैठे और बैठक के दौरान जमकर नारेबाजी करने लगे ।


आखिर क्या था मामला 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद आज जगदलपुर के दौरे में पंहुचे हुए थे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी की तलाश तेज कर दी है इसलिए पर्वेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद राजीव भवन में वरिष्ट कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेने पंहुचे हुए थे पर्वेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद के कांग्रेस जिला कार्यालय पंहुचने से पहले तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था इस बीच विधायक रेखचंद जैन अपने सैकड़ों समर्थकों संग राजीव भवन पंहुचे रेखचंद जैन के वाहन से उतरते ही समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।


पर्वेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद के राजीव भवन पंहुचते ही विधायक रेकचंद जैन और पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थक अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने लगे इस दौरान पर्वेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद राजीव भवन के बैठक कक्ष में पंहुचे लेकिन समर्थक शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे लगातार हो रही नारेबाजी से पर्वेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद नाराज होते भी नजर आए इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने दोनों नेताओं के समर्थकों को शांत होने का इशारा की लेकिन समर्थक तो अपने अपने नेताओं के इशारे पर पहले ही नारेबाजी करने तैयारी के साथ आए हुए थे ।

समर्थकों को नाम लेकर नारेबाजी से रोका

 जब समर्थकों के नारेबाजी नहीं रुकी तब शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने नाराजगी भरे लहजे में समर्थकों को विधायक रेकचंद जैन और राजीव शर्मा का नाम लेते हुए कहां की अब आप लोग नारेबाजी करना बंद कर दीजिए पर्यवेक्षक ने आपके नेताओं का नाम सुन लिया है और वे जान गए हैं कि आप लोग उनके समर्थक हैं सुशील मौर्य इतने में ही नहीं रुके और उन्होंने कहा बैठक के दौरान शांति बनाए रखी जाए इस दौरान सुशील मौर्य चित्रकोट विधायक राजमान बेंजाम के समर्थकों को भी नारे बाजी ना करने की हिदायत दी।

नारेबाजी के दौरान कुछ समय के लिए दोनों ही नेताओं के समर्थक इतने सामने आ गए थे की स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो अगर सुशील मौर्य समय पर समर्थकों को नारेबाजी से नहीं रुकते तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।


No comments

//