Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

ब्रेकिंग
//

बड़ी खबर–जगदलपुर विधानसभा के बदले समीकरण...मलकीत सिंह गैदू कांग्रेस में मजबूत दावेदार

 

जगदलपुर–विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं वैसे ही विधानसभाओं में समीकरण भी बदल रहे है जगदलपुर विधानसभा की बात की जाए तो हाल के दिनों में मलकीत सिंह गैदू मजबूत दावेदार बनकर उभरे है बस्तर सांसद दीपक बैज के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद जगदलपुर विधानसभा अनारक्षित सीट में भी समीकरण बदलने के अनुमान लगाएं जा रहे थे रायपुर के सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी के अंदर जगदलपुर सीट में मलकीत सिंह गैदू की उम्मीदवारी पर आम सहमति बनती हुई नजर आ रही है।


नए चेहरा नही पुराने कांग्रेसी है मलकीत

1990 में युवा कांग्रेस के साथ मलकीत सिंह गैदू ने जुड़कर अपनी सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी कांग्रेस संगठन में अलग-अलग पदों पर रहे मलकीत सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद तक पहुंचे थे हाल ही में बस्तर सांसद दीपक बैज की पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें प्रदेश संगठन प्रभारी महामंत्री का दायित्व दिया गया है बस्तर परिवहन संघ में मलकीत सिंह गैदू ने अपनी अलग पहचान बनाई थी लगातार पांच चुनाव जीतकर मलकीत सिंह बीपीएस के अध्यक्ष बने थे, 22 साल तक मलकीत ने खुद को बीपीएस का अजय योद्धा खुद को साबित किया भारतीय जनता पार्टी के शासन काल के दौरान तत्कालीन मंत्री केदार कश्यप से जुड़े मुन्नी बाई प्रकरण में मलकीत ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा साबित करते हुए इस मामले में कानूनी लड़ाई भी लड़ी। ।


बदलते समीकरण बदलेंगे प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी के अंदर जिस तरह से लगातार समीकरण बदल रहे हैं इसे इंकार नहीं किया जा सकता कि जगदलपुर विधानसभा की सीट में कांग्रेस नए प्रत्याशी को उतार सकती है सूत्रों की माने तो ऐसा हो सकता है जिस तरह जगदलपुर में नेताओं के बीच हो रही जोर आजमाइश और बढ़ती गुटबाजी का हल कांग्रेस पार्टी जरूर ढूंढना चाहेगी ।


No comments

//